पहली बार फ्लाइट से कर रहे ट्रैवल, तो इन बातों का रखें ध्यान

Simran Sachdeva

क्या आप भी पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे है? बोर्डिंग और डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले तैयारी जरुर करें

|

Source : Pexels

सबसे पहले सही प्रोवाइडर से अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करें. टिकट बुक करते वक्त खाना लेने का भी ऑप्शन मिल जाएगा

हवाई यात्रा के लिए सीमित मात्रा में ही अपने साथ सामान रखें. कोशिश करें कि अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं

एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले टिकट का प्रिंटआउट अपने साथ रखें. क्यों कि कई बार एयरपोर्ट पर SMS वाला टिकट नहीं चल पाता

फ्लाइट की टाइमिंग से लगभग दो घंटे पहले ही पहुंच जाए. लेकिन अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो तीन से चार घंटे पहले पहुंच जाए

फ्लाइट अटेंडेंट सीट बेल्ट से लेकर इमरजेंसी द्वार तक आपको हर जानकारी देंगे. उनके दिए गए निर्देशों का पालन करें

एयरपोर्ट में अपना टिकट बाहर निकाल कर रखें, ताकि आप आसानी से नेविगेट कर सकें

बुखार उतारने में काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे

Next Story