जीवन में चाहिए बदलाव तो जरूर पढ़ें Atal Bihari Vajpayee के ये विचार

Ritika Jangid

सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता, लेकिन ओस की बूंद भी तो एक सच्चाई है, यह बात अलग है कि यह क्षणिक है

वास्त में हमारे देस की लाठी कमजोर नहीं है, बल्कि जिन हाथों में वह है, वे कांप रहे हैं

जीवन एक फूल के समान है, इसे पूरी ताकत के साथ खिलाओ

जीतना और हारना जीवन का एक मुख्य हिस्सा है, जिसे हमें समानता के साथ देखना चाहिए

हिंसा किसी भी चीज में योगदान नहीं देती है

इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं बल्कि हृदय से, बुद्धि से, ज्ञान से बनो

मेरे पास न तो दादा की दौलत है और न ही पिता की संपत्ति, मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है, जो इन सबसे बहुत बड़ा है

मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जीतने से मन जीते जाते हैं

Next Story