किस बर्तन में रखना चाहिए गंगाजल, ये है सही नियम

Aastha Paswan

गंगाजल को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है.

गंगाजल का इस्तेमाल शुद्धिकरण के लिए किया जाता है.

गंगाजल कभी भी खराब और अशुद्ध नहीं होता है.

गंगाजल की खास बात है कि इसमें कभी कीड़े भी नहीं लगते.

गंगाजल कभी भी ऐसी जगह न रखें जहां गंदगी रहती हो.

गंगाजल न खाना खाते समय न ही जूते-चप्पल पहनकर उठाएं.

घर में गंगाजल तांबे या पीतल के लोटे या बर्तन में ही भरकर रखें.

प्लास्टिक की बोलत में गंगाजल रखना सही नहीं माना जाता.

कभी भी गंगाजल को वहां न रखें जहां अंधेरा रहता है.

Next Story