Instagram Teen Accounts: बदल जाएगा टीनएजर्स का अकाउंट, पैरेंट्स का डर होगा कम!
Ritika Jangid
मेटा का पॉपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम दुनिया भर में फेमस है। खासकर युवाओं के बीच ये काफी पॉपुलर है। वहीं, टीनएजर्स भी बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं
ऐसे में ये पैरेंट्स की चिंता का कारण बन जाता है। क्योंकि इसपर कई बार ऐसे कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं जो बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं
पैरेंट्स का डर रहता है कि उनका बच्चा कहीं कोई गलत कंटेंट न देख लें। लेकिन अब ये चिंता की बात नहीं है, क्योंकि मेटा ने इंस्टाग्राम टीन अकाउंट की पेशकश रखी है
मेटा प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह इंस्टाग्राम के लिए साइन अप करने वाले टीनएजर्स को जल्द ही टीन अकाउंट में रखना शुरू कर देगा और प्लेटफॉर्म इन बदलावों के बारे में किशोरों को सुचना भी देगा
इंस्टाग्राम टीन अकाउंट को सिस्टेमेटिक तरीके से रोल आउट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से होगी। आइए जानते हैं इन अकाउंट में क्या खास होगा
प्राइवेट अकाउंट: सभी टीनएजर्स अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा, यानी कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के आपके पोस्ट नहीं देख पाएगा
लिमिटेड मैसेजिंग: टीनएजर्स सिर्फ उन्हीं को मैसेज कर सकते हैं जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं
सेफ कंटेंट: हिंसा या गलत जानकारी वाला कंटेंट टीनएजर्स को नहीं दिखाई देगा
कम टैग और मेंशन: टीनएजर्स को बिना परमिशन के किसी भी पोस्ट में टैग या मेंशन नहीं किया जा सकता है
टाइम लिमिट: टीनएजर्स को एक दिन में इंस्टाग्राम पर बिताए जाने वाले टाइम की लिमिट को सेट करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा
नाईट मोड: रात में इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन बंद रहेंगे। स्लीप मोड रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच चालू रहेगा और डीएम को ऑटो-रिप्लाई भेजेगा
इसके अलावा 16 साल से कम उम्र के नाबालिगों को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए पैरेंट्स की परमिशन लेनी होगी