International Friendship Day 2024: क्यों मनाया जाता है ये दिवस?
Ritika Jangid
दोस्त का हम सभी के जीवन में एक बहुत बड़ा योगदान होता है। हमारे सुख और दुख में एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारे साथ में होता है हम अपने मन की बात बिना हिचकिचाए अपने दोस्तों से कर सकते हैं
ये रिश्ता हम खुद चुनते हैं। वैसे तो हर दिन दोस्तों के लिए ही होता है लेकिन 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है
वही अगस्त के पहले रविवार को भी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। लेकिन 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप क्यों मनाया जाता है और इस बार की थीम क्या है? आइए जानते हैं
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत 1958 में पैराग्वे में हुई थी। जहां 30 जुलाई 1958 को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था
हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई 2011 को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी। बता दें, ये दिन लोगों को जिंदगी में मौजूद दोस्तों के बारे में सोचने-विचारने का अवसर देता है
इसी के साथ भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वहीं, इस साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की थीम है "विविधता को अपनाना, एकता को बढ़ावा देना"
आप आज अपने दोस्तों के साथ घूमने बाहर जा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं। आप लंच या डिनर के लिए भी जा सकते हैं
हर किसी को अपने दोस्त की पसंद और नापसंद का पता ही होता है। ऐसे में दोस्त को खास महसूस कराने के लिए आप उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं
खासकर अगर आपकी दोस्त से कुछ समय से बात नहीं हो रही है या फिर को मनमुटाव चल रहा है, तो उन्हें गिफ्ट देकर बात शुरू करना सही रहेगा