International Left Handers Day 2024: क्यों मनाया जाता है ये दिन?
Ritika Jangid
हर साल इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे 13 अगस्त के दिन मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन को मनाना का क्या उद्देश्य है
इस दिन का उद्देश्य उल्टे हाथ से लिखने और उल्टे हाथ का प्राथमिक रूप से इस्तेमाल करने वाले लोगों के द्वारा जिन चुनौतियों का सामना किया जा रहा है उन्हें उजागर करना है
दुनियाभर में हर जगह सीधे हाथ से लिखने वालों का दबदबा देखा गया है। प्रत्येक सामान सीधे हाथ वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है
इस कारण लेफ्ट हैंडर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
कोई टूल हो, कैंची हो या फिर अलग कोई उपकरण, इन चीजों को सीधे हाथ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है जोकि उल्टे हाथ के लोगों के लिए मुश्किल बन जाता है
कैंप्बेल खुद भी लेफ्ट हैंडर थे और राइट हैंडर्स की दुनिया में लेफ्ट हैंडर होने के फायदों और नुकसान को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे थे
इस दिन को इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि लेफ्ट हैंडर्स को लेकर कई तरह के मिथक हैं जिनपर लोग विश्वास करते हैं और इन मिथकों को तोड़ना बहुत जरूरी है
यहां एक आम मिथक ये है कि उल्टे हाथ से किया गया काम बुरा होता है। इस तरह की बातों को नकारने के लिए भी लेफ्ट हैंडर्स डे का महत्व महसूस होता है