iPhone users के लिए आया iOS 18 अपडेट, कैसे करें डाउनलोड?

Simran Sachdeva

एप्पल ने आधिकारिक तौर पर iOS 18 अपडेट को लॉन्च कर दिया है

|

Source: Google images

iOS 18 में एपल होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन, टेक्स्ट इफेक्ट और लॉक एंड हाइप ऐप के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे

आइए जानते हैं कि iOS 18 अपडेट आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone की “Settings” ऐप में जाएं. फिर “General” सर्च करें और “Software update” पर टैप करें 

अब iOS 18 अपडेट के लिए आपको ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा 

iOS 18 अपडेट को इंस्टॉल करने में करीब 30-60 मिनट का समय लग जाएगा

डाउनलोड करने के बाद, अपने iPhone को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करें

बता दें कि कंपनी इस अपडेट को कुछ ही आईफोन यूजर्स के लिए पेश कर रहा है

ये हैं भारत के सबसे फेमस पकवान, जिसके विदेशी भी हैं शौकीन

|

Read next

Next Story