iOS 18 Update: iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये फीर्चस

Simran Sachdeva

एप्पल ने आधिकारिक तौर पर 16 सितंबर 2024 को iOS 18 को लॉन्च किया

iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, कंट्रोल सेंटर कस्टमाइजेशन, टेक्स्ट इफेक्ट और लॉक एंड हाइप ऐप के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन में ऐप आइकन्स को होम स्क्रीन पर कहीं भी प्लेस कर सकते हैं 

इसके अलावा, नए "डार्क" और "टिंटेड" कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

iPhone में कंट्रोल सेंटर को फिर से डिज़ाइन किया गया है, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से और भी अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं

iMessage में आपको नए फीचर्स मिल जाएंगे जैसे-टेक्स्ट इफेक्ट्स, फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स, मैसेज शेड्यूलिंग

इतना ही नहीं, फोटो ऐप को सबसे बड़ा अपडेट मिला है, इससे आपको अपने फोन में फोटोस को ढूंढना काफी आसान हो गया है

एप्लिकेशन लॉक यानी अब आप अपने फोन में किसी भी ऐप को Face ID, Touch ID, या पासकोड के पीछे लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा भी आपको iOS 18 में कई फीर्चस मिल जाएंगे 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

बिहार की सबसे मशहूर मिठाइयां, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

|

Read next

Next Story