गर्मी में ट्रैवल के समय ये 5 चीजें साथ रखना होगा फायदेमंद

Desk News

गर्मी में समर वेकेशन और वीकेंड पर अक्सर ट्रेवल का प्लान बन जाता है 

लेकिन ट्रेवल पर जाने से पहले कुछ जरुरी चीजों को अपने साथ रखें इससे आपको काफी मदद मिल सकती है 

वॉटर बोतल गर्मी में ट्रैवल करने से पहले पानी की पानी की बोतल साथ लेना न भूलें ऐसा इसीलिए क्योंकि कई बार लाख ढूंढने पर भी आपको पानी नहीं मिलता 

टिशू पेपर जब गर्मी में ट्रेवल करते हैं तो इससे बार-बार पसीना आता है इसलिए वेट टिशू को साथ रखना न भूलें 

सनग्लासेस धूप में ट्रैवल के समय सनग्लासेस जरूर साथ रखें सनग्लासेस आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखते हैं 

ढीले कपड़े ट्रेवल शुरू करने से पहले देखें की आप कहां ट्रिप पर जा रहे हैं बढ़ी गर्मी में ढीले कपड़े सेलेक्ट करें 

घर का खाना तेज गर्मी में बाहर का खाना सेहत बिगाड़ सकता है इसके लिए घर से ही कुछ हल्का पैक करके ले जाएं 

दवाइयां ट्रेवल करते समय तबियत खराब होने का खतरा रहता इसलिए सिरदर्द, उल्टी, ग्लूकोज और बुखार की दवाई हमेशा अपने साथ रखें

Next Story