Janmashtami 2024 : इस तरीके से बनाएं मखाना पाग

Simran Sachdeva

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी

|

Source : Pinterest

जन्माष्टमी पर कान्हा जी को 56 भोग लगाया जाता है 

ऐसे में जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी के लिए मखाना पाग बना सकते हैं 

आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि 

मखाना पाग बनाने के लिए आपको मखाने को भून लेना है

मखाने को भूनने के लिए हल्का सा घी या मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं

अब दूसरी तरफ चीनी की चाशनी बना लें. चाशनी बनने के बाद मखाने को इसमें डाल दें

मखाना चाशनी में मिलकर पक्की होने लगे तो इसे बाहर निकालकर थाली में रख लें

Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी पर ऐसे करें घर की सजावट

Next Story