Janmashtami 2024: घर पर तैयार करें धनिया पंजीरी

Simran Sachdeva

हर साल जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है

|

Source : Pexels

इस दिन लोग धनिए से बनी पंजीरी का प्रसाद लोगों में बांटते हैं

ऐसे में आप भी भगवान श्री कृष्ण की पसंदीदा पंजीरी को घर पर तैयार कर सकते हैं

धनिया पंजीरी बनाने के लिए आपको एक पैन में धनिए को पीस कर हल्की आंच पर भूनना होगा 

अब इसी पैन में गेहूं का आटा डालकर इसे हल्का सुनहरा होने तक भून लें

इसके बाद आप एक अलग पैन में गुड़ और डेढ़ कप पानी डालकर धीमी आंच पर पिघाल लें

अब भुने हुए धनिए में, गेहूं का आटा, पिघला हुआ गुड़, घी, ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें

मिश्रण के ऊपर नारियल बुरा डालकर पंजीरी को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें, फिर धनिया पंजीरी तैयार हो जाएगी 

जानें केसर जलेबी बनाने की रेसिपी

Next Story