बच्चों को मोबाइल से ऐसे रखें दूर

Simran Sachdeva

आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल दिखाई देता है. लाइफस्टाइल ही ऐसी बन गया हैं कि मोबाइल के बिना लोग रह ही नहीं पाते

|

Source : Pexels

लेकिन अब तो बच्चें भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. कभी गेम खेल रहे हैं तो कभी वीडियो देखने लगते हैं

बच्चों से मोबाइल लेना ही सबसे बड़ा टास्क बन गया है. मगर कुछ आसान तरीकों से इस मुसीबत से छुटकारा पाया जा सकता हैं

आप अपने बच्चें को पार्क में बाहर खेलने के लिए प्रेरित करें. फिजिकल एक्टिविटीज जैसे स्विमिंग, पार्क में खेलने के लिए मोटिवेट करें 

बच्चे को मनोरंजन के लिए किताबें पढ़ना के लिए मोटिवेट करें. ताकि ध्यान मोबाइल से हट सकें

बच्चों के सामने खुद का उदाहरण पेश करें. अगर आप ही मोबाइल में लगे रहें और बच्चों को कहें कि आप न छुओ तो वो बात नहीं मानेंगे

आप बच्चे को गैजेट्स देने के लिए एक टाइमिंग तय करें. कितने बजे से और कब तक इन्हें यूज करता है उसे इसका टाइम बताएं 

बर्थडे पार्टी की डेकोरेशन के लिए ऐसे करें तैयारी 

Next Story