घर में पूजा करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

Viral Desk

घर में पूजा अर्चना करने का एक विशेष स्थान होता है यह घर का सबसे पवित्र कोना होता है जहां पूरे विधि विधान से पूजा की जाती  है लेकिन कई बार छोटी गलतियों को अनदेखा करना भी भारी पड़ जाता है

आइए जानते है पूजा करने के कुछ खास नियम

कई बार आग लगने के डर से लोग दिये को खुद ही भूजा देते है ऐसा बिलकुल न करे इससे जीवन में कई संकटो का सामना करना पड़ सकता है दिये के अपने-आप कम होने का इंतजार करें 

पूजा करते वक़त दिये के साथ-साथ अगरबत्ती का प्रयोग भी करें इसे सुबह-श्याम जलाने से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है और शांति वास करती है

पूजा घर के साथ-साथ घर में कही भी फटी हुई तस्वीरें और खंडित मूर्ति न रखे ऐसा करने से दरिद्रता निवास करती है 

भगवान को अर्पित किये गए फूलों को भूल कर भी कूड़े में ना फेंके उसे या तो मिट्टी में मिला दे या विसर्जित करें 

पूजा स्थान पर किसी भी देवी देवता की रौद्र रूप वाली मूर्ति न रखें 

Immune System को स्ट्रॉन्ग करेंगे ये 5 Food Items 

Next Story