घर में पूजा अर्चना करने का एक विशेष स्थान होता है यह घर का सबसे पवित्र कोना होता है जहां पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है लेकिन कई बार छोटी गलतियों को अनदेखा करना भी भारी पड़ जाता है
आइए जानते है पूजा करने के कुछ खास नियम
कई बार आग लगने के डर से लोग दिये को खुद ही भूजा देते है ऐसा बिलकुल न करे इससे जीवन में कई संकटो का सामना करना पड़ सकता है दिये के अपने-आप कम होने का इंतजार करें
पूजा करते वक़त दिये के साथ-साथ अगरबत्ती का प्रयोग भी करें इसे सुबह-श्याम जलाने से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है और शांति वास करती है
पूजा घर के साथ-साथ घर में कही भी फटी हुई तस्वीरें और खंडित मूर्ति न रखे ऐसा करने से दरिद्रता निवास करती है
भगवान को अर्पित किये गए फूलों को भूल कर भी कूड़े में ना फेंके उसे या तो मिट्टी में मिला दे या विसर्जित करें
पूजा स्थान पर किसी भी देवी देवता की रौद्र रूप वाली मूर्ति न रखें