UPI App पर होने वाले फ्रॉड से ऐसे करें बचाव

Aastha Paswan

यूपीआई ऐप को पिन के साथ फिंगरप्रिंट, फेशियल रिकॉग्निशन से सुरक्षित करें.

आसान नहीं जटिल पिन बनाएं और लगातार अपडेट करते रहें.

फोन को हमेशा नंबर, फिंगरप्रिंट आदि से लॉक रखें.

फोन को कभी रूट या जेलब्रेकिंग न करें, इससे सेंध लग सकती है.

मालवेयर से बचने के लिए फोन में सिक्योरिटी इंस्टॉल करें.

भुगतान से पहले यूपीआई आईडी को डबल चेक जरूर करें.

यूपीआई भुगतान के लिए पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें.

कंपनियां नए-नए सुरक्षा फीचर देती हैं तो ऐप को लगातार अपडेट करें.

कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी दिखे तो तत्काल इसकी रिपोर्ट करें.