भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत सितंबर, 2000 में शामिल किया गया था
इसका उदेश्य 1 अक्टूबर 2000 से संचार विभाग की टेलीकम्यूनिकेशन सेवाएं और नेटवर्क प्रदान करने के बिज़नेस को अपने हाथ में लेना था
BSNL,भारत सरकार के अधीन टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के तहत आता है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है
BSNL ने हाल ही में 10,000 से अधिक मोबाइल टॉवर्स को 4G में अपग्रेड कर लिया है, साथ ही BSNL के विस्तार के लिए TCS ने 15,000 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है
टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी 5G सेवाओं के रोलआउट के लिए एक साथ बुनियादी ढांचे तैयार करने पर काम कर रही है, 2025 तक 5G शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है
वर्तमान में रॉबर्ट जे. रवि BSNL के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक (CMD) है
BSNL 100 फीसदी भारत सरकार स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जिसकी ऑथोरिसेड शेयर कैपिटल 1,50,000 करोड़ रुपये और पेड उप कैपिटल 2,50,000 करोड़ रुपये है
हाल ही में JIO,VI,AIRTEL ने अपने रिचार्ज के दामों में बढ़ौतरी की है, जिसके बाद से काफी लोगों ने BSNL में अपना नंबर पॉर्ट कराया है,
आंध्र प्रदेश में BSNL ने 30 दिनों में 2 लाख से ज्यादा नई सिम कार्ड एक्टिवटे किये है
मात्र 13,000 रुपए में खरीदे 50MP सेल्फी कैमरा वाला ये फोन