जानें कितनी संपत्ति छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए 'रतन टाटा'
Aastha Paswan
टाटा समूह के पास 34 लाख करोड़ की संपत्ति है.
टाटा ग्रुप के तहत 29 लिस्टेड कंपनियां आती हैं.
इन सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 403 अरब डॉलर है.
हैरानी की बात है कि रतन टाटा के पास बहुत कम प्रॉपर्टी रही
2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार, रतन टाटा की नेटवर्थ महज 3,800 करोड़ रुपये है.
टाटा समूह की कुल संपत्ति के मुकाबले उनकी नेटवर्थ 0.50 फीसदी भी नहीं है.
टाटा समूह की सभी कंपनियां टाटा ट्रस्ट के तहत आती हैं और इसकी होल्डिंग कंपनी है टाटा संस.
यह कंपनी अपनी सभी फर्मों की कमाई का 66 फीसदी हिस्सा परोपकारी कार्यों में खर्च करती है
रतन टाटा कंपनियों से होने वाली कमाई का काफी हिस्सा ट्रस्ट में दे देते थे.