जानें, घर में बिल्ली पालना शुभ या अशुभ ?

Saumya Singh

अधिकतर लोग घरों में कई प्रकार के जानवर पालने के शौकीन होते हैं। कई बार पालतू जानवर घर का एक सदस्य ही बन जाते हैं

अधिकांश लोगों को बिल्ली पालना बहुत ही पसंद होता है 

वास्तु शास्त्र में बिल्ली से जुड़े कई शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं

आइए जानते हैं बिल्ली से जुड़े कौन-से संकेत शुभ माने जाते हैं और कौन-से संकेत अशुभ होते हैं

मान्यताओं के अनुसार, बिल्ली पालना शुभ होता है, ऐसा माना जाता है कि बिल्ली व्यक्ति को काले जादू के प्रभाव से बचाती है

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली बच्चों को जन्म देती है, तो उस परिवार के सदस्यों के लिए तरक्की की संभावना बढ़ जाती है

बिल्ली का शुभ या अशुभ होना उसके रंग से भी संबंधित माना जाता है

अगर आपके घर में गोल्डन रंग की बिल्ली है, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है

सुनहरे रंग की बिल्ली को पालने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है

Disclaimer : इस स्टोरी में बताए गए सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। punjabkesari.com इस स्टोरी में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।