Apple ने इस महीने की शुरुआत में IOS 18.1 अपडेट रोल-आउट किया था, जिसके बाद उसके दूसरे अपडेट iOS 18.2 का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। .iOS 18.1 अपडेट में एपल ने कई नए फीचर्स दिए हैं, लेकिन iOS 18.2 इससे भी एडवांस होगा और आपको बेहतर फीचर्स मिलेंगे। .नए अपडेट में एपल Gen AI ला सकता है, जिससे आईफोन चलाते समय आप AI का यूज करते हुए बेहतरीन इमेज बना पाएंगे। .एपल के अपकमिंग अपडेट IOS 18.2 में आईफोन यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने का मौका भी मिल सकता है। .iOS 18.2 अपडेट में नए विजुअल इंटेलिजेंस शामिल हो सकते हैं, जिनसे फोटो खींचना और भी मजेदार हो जाएगा। .एपल के इस नए अपडेट से आप अपनी डिवाइस के स्पीकर के वॉल्यूम को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। .मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन का iOS 18.2 अपडेट अगले महीने 9 दिसंबर को रिलीज हो सकता है. .हालांकि, एपल ने iOS 18.2 अपडेट के लांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Apple ने इस महीने की शुरुआत में IOS 18.1 अपडेट रोल-आउट किया था, जिसके बाद उसके दूसरे अपडेट iOS 18.2 का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। .iOS 18.1 अपडेट में एपल ने कई नए फीचर्स दिए हैं, लेकिन iOS 18.2 इससे भी एडवांस होगा और आपको बेहतर फीचर्स मिलेंगे। .नए अपडेट में एपल Gen AI ला सकता है, जिससे आईफोन चलाते समय आप AI का यूज करते हुए बेहतरीन इमेज बना पाएंगे। .एपल के अपकमिंग अपडेट IOS 18.2 में आईफोन यूजर्स को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने का मौका भी मिल सकता है। .iOS 18.2 अपडेट में नए विजुअल इंटेलिजेंस शामिल हो सकते हैं, जिनसे फोटो खींचना और भी मजेदार हो जाएगा। .एपल के इस नए अपडेट से आप अपनी डिवाइस के स्पीकर के वॉल्यूम को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। .मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन का iOS 18.2 अपडेट अगले महीने 9 दिसंबर को रिलीज हो सकता है. .हालांकि, एपल ने iOS 18.2 अपडेट के लांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।