जानें ‘जन धन’ अकाउंट खोलने के फायदे
Aastha Paswan
इस खाते में मिमिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है.
खाते में जमा किए पैसे पर सालाना ब्याज भी मिलता है.
हर खाते पर 10 हजार रुपये की ओव्रड्राफ्ट सुविधा है.
जनधन खाते पर एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है
खाताधारक को 30 हजार का जीवन बीमा मिलता है.
खाताधारक को रूपे डेबिड कार्ड जारी किया जाता है.
सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे खाते में आता है.
पैसे खाते में रखने से चोरी-लूट से भी सुरक्षा होती है.
अब तक देश में करीब 53 करोड़ जनधन खाते खोले गए.