Lava ने अपने फोन के दाम किए सस्ते, मार्केट में मची लूट

Pannelal Gupta

अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

Lava की डील का फायदा Amazon पर ग्राहक सितंबर 2024 के आखिर तक उठा सकेंगे।

Lava Blaze X 5G की वास्तविक कीमत 16,999 रुपये  है

लेकिन अब आप इसे इफेक्टिव प्राइज के तहत 13,249 रुपये में घर लाया जा सकता है

अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

Lava Blaze Curve 5G को ऑफर के तहत 20,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में लिस्ट किया है

यह फोन इफेक्टिव ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Lava Storm 5G को सेल में 14,999 रुपये के बजाए 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है

यह फोन इफेक्टिव प्राइज के तहत ग्राहक इस फोन को 10,249 रुपये में घर ला सकते हैं

Lava Agni 2 5G को ऑफर के तहत ग्राहक 25,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं

लेकिन आप इसे इफेक्टिव प्राइज के तहत इसे मात्रा 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Lava O2 फोन का शुरूआती कीमत 9,999 रुपये है।

लेकिन इस ऑफर्स  के तहत ग्राहक इस फोन को मात्र 7,199 रुपये में घर ला सकते हैं।  

Nexst Story

Next Story