जानें कौन है अनुकृति शर्मा, जो NASA की नौकरी छोड़ बनी IPS ?

Samiksha Somvanshi

NASA जैसे संस्थान में काम करना बहुत बड़ी बात होती है और बहुत से लोग तो यहां नौकरी करने का सपना देखते हैं।

Source: Google Photos

पर भारत की एक महिला है, जिसने UPSC के लिए NASA में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ दी, आज हम उस महिला के बारे में जानेंगे।

Source: Google Photos

इस काबिल महिला का नाम अनुकृति शर्मा, जिसने NASA से नौकरी का ऑफर मिलने के बावजूद UPSC को चुना।

Source: Google Photos

राजस्थान के अजमेर की रहने वाली अनुकृति को नासा से सालाना 50 लाख के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

Source: Google Photos

टेक्सास के ड्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी से PHD करने के बाद वह भारत लौट आईं थी और UPSC की तैयारी में जुट गईं थीं।

Source: Google Photos

अनुकृति ने अपने चौथे प्रयास में UPSC क्रैक किया और 355वीं रैंक के साथ उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ था।

Source: Google Photos

लेकिन उन्होंने इतने में हार नहीं मानी, उन्हें IPS बनना था इसलिए उन्होंने फिर से प्रयास किया और UPSC का पेपर दिया।

Source: Google Photos

जब अगले साल उन्होंने फिर से परीक्षा दी तो इस बार और शानदार रैंक के साथ IPS अधिकारी का पद पा लिया।

Source: Google Photos