भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर को बताए थे ये 5 वास्तु उपाय

Desk Team

भगवान श्रीकृष्ण वास्तुशास्त्र के ज्ञाता थे उन्होंने युधिष्ठर को राज्याभिषेक के अवसर पर वास्तु के उपाय बताए थे

भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए वास्तु नियम को अपनाकर वास्तुदोष दूर किया जा सकता है

मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं वास्तुशास्त्र के ज्ञाता थे और उन्होंने युधिष्ठर को राज्याभिषेक के अवसर पर वास्तु के उपाय बताए थे आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा बताए गए वास्तु नियम जिन्हें अपनाकर हम वास्तुदोष दूर कर सकते हैं 

 गाय के दूध का घी भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर को बताया था कि घर में गाय के दूध का घी रखने से पवित्रता और संपन्नता आती है जिस घर में गाय के घी से दिये जलाए जाते हैं वहां मांगी गई मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं

चंदन घर में चंदन रखने से निगेविटी दूर होती है इससे सभी तरह के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं पेड़ लगाना संभव नहीं हो तो शुद्ध चंदन की टहनी रखनी चाहिए

शहद घर में शहद रखना भी बहुत शुभ होता है. भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार शहद ऐसी चीज है जिससे आत्मा की शुद्धि होती है. पूजा पाठ से लेकर सेहत को बेहतर रखने वाले शहद को घर में जरूर रखना चाहिए

जल घर में जल को हमेशा सही जगह और दिशा में रखना चाहिए वास्तुशास्त्र में ईशान कोण ईश्वर की दिशा माना जाता है. पानी को सही तरीके से साफ बर्तन में रखना जरूरी है

देवी सरस्वती मां सरस्वती बुद्धि और ज्ञान की देवी हैं घर में देवी सरस्वती की प्रतिमा या वीणा रखना बहुत शुभ होता है वीणा घर वालों को बुद्धि और विवेक प्रदान करती है मां सरस्वती की पूजा से घर में सभी लोगों में बुद्धि और विवेक बढ़ता है