बनाएं कश्मीर घूमने का प्लान, इतना होगा खर्च

Desk News

अगर आप भी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप कश्मीर जा सकते हैं, कश्मीर का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है

अगर आप कुछ दिनों की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आप गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी जगहें जा सकते हैं

अगर आप कश्मीर में रात के समय रुक रहे हैं तो आप हाउसबोट, होमस्टे पर रुक सकते हैं इसकी कीमत आपको 1000 रुपये प्रति रात पड़ेगी 

कश्मीर की यात्रा के दौरान आप रोगन जोश, मोदुर पुलाव, कश्मीरी पुलाव, कश्मीरी वजवान, कहवा ट्राई करें आपके भोजन पर प्रतिदिन 300 से 500 रुपये खर्च होंगे

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको स्लीपर क्लास का टिकट केवल 300 से 400 रुपये में मिलेगी

अगर आप AC coach  से यात्रा करना चाहत हैं तो आपको 2000 से 3000 रुपये की टिकट मिल जाएगी

फ्लाइट्स की टिकट की कीमत 8000 रुपये तक जा सकती है आप पहले बुकिंग करते हैं तो इसे 5000 में पा सकते हैं

Next Story