1 मिनट में इस तरह बनाएं Chocolate Cupcake

Simran Sachdeva

किसी भी खास मौके पर केक खाना बहुत पसंद किया जाता है

|

Source: Pexels

ऐसे में अगर आप भी घर में कप केक बनाने की सोच रही है तो इस तरीके से बना सकती हैं

कप केक बनाने के लिए एक बाउल लेकर उसमें मैदा, शुगर, कोको पाउडर, ऑयल, बेकिंग पाउडर और सोडा को मिक्स करें

इसके बाद आपको दूध डालते हुए सभी चीजों से एक स्मूद बैटर तैयार कर लेना है 

फिर इसी बैटर को एक कप में डालकर माइक्रोवेव में रख दें

ध्यान रहें कि माइक्रोवेव को 1 मिनट के लिए नॉर्मल मोड पर ही चलाएं

केक को टूथ पिक की मदद से चेक करके देख लें. यदि केक चिपक नहीं रहा तो समझ जाए कि केक बनकर तैयार है

अब केक पर आप चॉकलेट सिरप डाल सकते हैं, जिससे ये चॉकलेट कप केक बनकर तैयार हो जाएगा

15 हजार से कम में खरीद सकते हैं ये 43 इंच वाले Smart TV

|

Raed next

Next Story