घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट ब्लू लैगून ड्रिंक

Desk News

यदि आपको भी Blue Lagoon Drink पीना बहुत पसंद है तो इसे आप घर पर भी बहुत आसानी से बना सकते हैं 

घर पर कैफे जैसी ब्लू लैगून ड्रिंक बनाने के  लिए आप इस खास रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं इससे यह ड्रिंक बहुत कम टाइम में जल्दी बन जाएगी 

ब्लू लैगून ड्रिंक घर पर बनाकर आप अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं या यह मेहमानों के लिए भी बनाई जा सकती है 

ब्लू लैगून ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक लंबा ग्लास लें इसे क्रश किए बर्फ से भरें अब इस शेकिंग गिलास में वोदका, ब्लू क्युराकाओ और लेमन जूस डालें 

सामग्री ड़ालने के बाद शेकिंग ग्लास को सही से हिलाएं अब शेक हुए मिक्सचर को बर्फ भरे गिलास में डालें 

इसके बाद ग्लास के ऊपर नींबू का टुकड़ा और कुछ पुदीना पत्तियां डालें  अब यह ड्रिंक पूरी तरह  बन चुकी है मजे से पिएं 

ध्यान रहे  ब्लू क्युराकाओ न होने पर आप नीले रंग का फूड कलर भी ड़ाल सकते हैं  इससे भी आपकी ड्रिंक में स्वाद आएगा 

ब्लू लैगून ड्रिंक को अधिक टेस्टी बनाने के लिए इसमें नींबू का रस न ड़ाल कर  ऑरेंज जूस या लाइम जूस डालें 

ब्लू लैगून ड्रिंक में क्रश बर्फ ड़ालना भी कोई जरुरी नहीं हैं इसकी जगह आप बर्फ के टुकड़े इस्तेमाल कर सकते हैं 

Next Story