मानसून में पहाड़ों पर नहीं यहां घूमने का बनाएं प्लान

Ritika Jangid

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर घूमने जाना पसंद करते हैं, ताकि गर्मियों से कुछ राहत मिल सकें

|

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन मानसून में पहाड़ों पर होती लैंडस्लाइड और नदियों में ज्यादा जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है, ऐसे में ज्यादा खतरा ज्यादा रहता है

ऐसे में अगर आप पहाड़ों पर घूमने नहीं जा रहे तो आप इन जगहों पर घूमकर अपना मूड रिफ्रेश कर सकते हैं

उदयपुर झीलों के शहर उदयपुर में आप घूमने के लिए जा सकते हैं, मानसून के मौसम में यहां झीलें और हरियाली शहर की खूबसूरत को और ज्यादा मनमोहक बना देती है, आप यहां झीलें, कई मुख्य पैलेस देख सकते हैं

माउंट आबू माउंट आबू राजस्थान में इकलौता हिल स्टेशन हैं, जो बहुत ही सुंदर है। मानसून के मौसम काफी हरियाली रहती हैं। यहां आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टॉड रॉक आदि जगह घूम सकते हैं

चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ के किले का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना ही होगा। मानसून के मौसम में यहां क दृश्य बेहद मनमोहक होता है। किले की ऊंचाई से पूरे शहर का दृश्य दिखाई देता है

जयपुर बारिश के मौसम में आप जयपुर भी घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। यहां के किले आपका दिल मोह लेंगे 

Next Story