पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये स्टाइलिश ड्रेसेस

Ritika Jangid

बनारसी साड़ियां भारतीय महिलाओं बेहद पसंद होती हैं और शादी में शगुन के तौर पर भी दुल्हन के कपड़ों में एक बनारसी साड़ी जरूर जोड़ी जाती है

बनारसी साड़ी रॉयल लुक देने का काम करती है लेकिन अगर आप भी अपनी साड़ी को पहन कर थक गए हैं तो आप उनसे कुछ खूबसूरत ड्रेसेस बना सकते हैं

ब्रोकेड सूट बनारसी साड़ी से आप ब्रोकेड सूट बना सकती है। शरारा और गरारा ट्रेंड में हैं और बनारसी फैब्रिक में ये काफी अच्छे भी लगते हैं

शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती बनारसी फैब्रिक की साड़ी से लेस वर्क शॉर्ट फ्रॉक कुर्ती बनाई जा सकती है आप इस कपड़े से कुर्ती और दुपट्टा बनावा सकते हैं और फैमिली फंक्शन से फेस्टिवल तक इसे पहन सकती है

को-ऑर्ड सेट बनारसी साड़ी से आप को-ऑर्ड सेट भी बना सकते हैं ये लुक देखने में काफी स्टनिंग लगेगा। आप पल्लू से टॉप तैयार करवाएं और बॉर्डर वाली वेलवाटम पैंट काफी अच्छा लुक देगी

वेस्टर्न लुक बनारसी साड़ी से वेस्टर्न लुक देने के लिए आप तापसी पन्नू के इस लुक से आइडिया ले सकती है। साड़ी से शॉर्ट ड्रेस बनावाएं और साथ में पल्लू की हैवी लॉन्ग जैकेट तैयार करवा सकती हैं

Next Story