Christmas और New Year Party पर फटाफट बनाएं ये Tasty Snacks

Khushboo Sharma

समोसा चाट समोसे को तोड़कर उसमें दही, इमली की चटनी, प्याज, चाट मसाला और हरी धनिया से गार्निश कर उसे फटाफट से सर्व करें

माइक्रोवेव ढोकला सूजी या बेसन में हल्दी, नमक, दही और इनो डालकर, इडली मेकर में माइक्रोवेव करें और राई वाले तड़के और चीनी के पानी का फ्लेवर मिलाकर अच्छे से परोसें 

मिनि पिज्जा हेल्दी ऑप्शन के चलते इसे आप रोटी को पिज़्ज़ा टॉपिंग से सीजन कर आसानी से बना सकते हैं और ये खाने में भी बेहद टेस्टी होता है

पनीर टिक्का दही, 2 चम्मच तेल और मसालों के साथ मैरिनेड करने के बाद, नॉन स्टिक तवे पर, गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छे से डिश को बेक करें

मिक्सी वाला केक झटपट केक के लिए एक कटोरी से चीनी, सूजी, आटा, दही नाप कर दूध के साथ मिक्स करें और बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा ओर 1 चम्मच नींबू का रस डालकर, बेक करें और फिर आपका सॉफ्ट और स्वादिष्ट केक रेडी है

शकरकंदी की चाट सर्दियों में शकरकंद सबको पसंद आती है। उबली हुई शकरकंद में इमली का पानी, चाट मसाला, भुना जीरा और महीन वाले सेव डालकर मेहमानों को परोसे। इसे आप अनारदाना डालकर भी गार्निश कर सकते है

कबाब ट्रेडिशनल तैयारी न हो तो भी, आलू को टिक्की की तरह सेंक कर, उन्हें मीठी और तीखी चटनी के साथ ही मसाले वाले प्याज के साथ सर्व करें

खीर खीर बनाने में थोड़ी-थोड़ी देर पर उसे चेक करने के आलावा कोई ज्यादा मेहनत वाला काम नहीं है। साथ ही सर्दियों में यह गर्म भी अच्छी और टेस्टी लगती है

काला-खट्टा जलजीरे वाला मसाला पानी या सोडा में मिलाकर उसे ठंडा करें और सर्व करने से पहले नींबू का रस और पुदीने की पत्ती से गार्निश कर लें