Pink Lips के लिए घर पर बनाएं ये स्क्रब

Ritika Jangid

मुलायम और गुलाबी होंठ खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन कई लोगों की रंगत साफ होने के बाद भी उनके होठ काले होते हैं

|

Source-Pexels

होठों की सही से देखभाल न करना, स्मोक करना या बदलता मौसम, केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से भी होंठ रूखे, बेजान और डार्क हो जाते हैं

हालांकि कई लोग होंठों को गुलाबी बनाने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स भी ले रहे हैं जो नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आप कुछ नेचुरल तरीके से अपने लिप्स को पिंक बना सकते हैं

डेड स्किन सेल्स जम जाने की वजह से भी त्वचा डार्क और डल दिखाई देने लगती है, इसलिए चेहरे की तरह ही होंठों की एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है

इसके लिए महंगा स्क्रब खरीदने की बजाय जैतून या नारियल के तेल में दालचीनी का पाउडर और शहद मिलाकर होठों को हल्के हाथों से स्क्रब कर सकते हैं। इस स्क्रब को हफ्ते में एक या दो बार करें

स्क्रब करने के बाद होंठों को मुलायम टिश्यू पेपर से पोंछ लें और फिर कोई अच्छा मॉश्चराइजर लगाएं। आप ग्लिसरीन में केसर के कुछ धागे और थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें

इस मिक्सचर को कुछ घंटे के लिए रखने के बाद अच्छी तरह से मिक्स करें और फ्रिज में स्टोर करें। रोज रात को इस मिक्सचर को होंठों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके लिप्स पिंक हो जाएंगे

लिपस्टिक चुनते वक्त ध्यान रखें कि वह अच्छे ब्रांड की हो और कोशिश करें कि डेली रूटीन में इसे लगाना अवॉइड करें। अगर जरूरी भी है तो रात में लिपस्टिक जरूर हटाएं

इसके अलावा स्मोक करना अवॉइड करें ये आपकी पूरी सेहत के लिए सही रहेगा। भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि ड्राईनेस न हो। वहीं, चुकंदर, गाजर अनार, खट्टे फल आदि हेल्दी फूड्स खाएं

Next Story