इन Tips को फॉलो कर अपने Makeup को बनाएं परफेक्ट

Khushboo Sharma

चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए अक्सर मेकअप का सहारा लिया जाता है। इसके लिए कई ब्यूटी ट्रीटमेंट भी होते हैं। मेकअप एक आर्ट वर्क है, जिसे हर कोई परफेक्ट लुक नहीं दे पाता है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि आपको परफेक्ट मेकअप लुक कैसे मिल सकता है

क्लीजिंग या टोनर आप मेकअप शुरू करने के लिए सबसे पहले क्लीजिंग या टोनर अपने फेस पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी

मॉइस्चराइजर इसके बाद आप चेहरे को मॉइस्चराइज करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं। इसे लगाने से इस पर मेकअप सेट हो जाएगा

प्राइमर आप फेस पर मॉइस्चराइज लगाने के बाद स्किन को स्मूद रखने के लिए प्राइमर की मदद लें। इससे स्किन सही से प्रेप होगी ओर उस पर चमक आएगी

फाउंडेशन आप प्राइमर के बाद कंसीलर का इस्तेमाल न करके पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन से मैच हो जाएं 

कंसीलर फाउंडेशन को आप आंखों के नीचे और होंठों के पास वाली स्किन पर लगाएं। इसके बाद कंसीलर की मदद से छुपाएं औट लूज पाउडर की मदद से बेस को सेट कर लें 

सेटिंग प्रे इसके बाद आप सेटिंग स्प्रे से फेस पर स्प्रे करें। इससे मेकअप सेट हो जाएगा और स्किन पर चमक भी आएगी

लिपस्टिक अगर आप चाहे तो अपना आई मेकअप कर सकते हैं और लिप्स के हिसाब से ड्रेस के हिसाब की मैचिंग लिपस्टिक लगाएं। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा

चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए खाएं ये फल

Next Story