WhatsApp से हो जाएगा मेट्रो कार्ड रिचार्ज, फॉलो करें ये स्टेप

Ritika Jangid

वॉट्सऐप ने दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने का फीचर पेश किया है

|

Source-Pexels Source-Google Images

टिकटिंग और चैटबोट की पहले वाली सर्विस का इस्‍तेमाल करते हुए मेट्रो यात्री अंग्रेजी और हिन्‍दी में मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं, आइए जानते हैं कि यह सर्विस कैसे काम करेगी?

सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा

इसके बाद आपको +919650855800 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा या क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करना होगा

चैट विंडो के अंदर यूजर्स पेमेंट के लिए यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स की सुविधा दी जाएगी

इसकी मदद से यूजर्स मेट्रो कार्ड का रिचार्ज करा पाएंगे

एंड्रॉइड और आईओएस पर यूजर्स अपने व्‍हाट्सऐप पर पेमेंट्स सेक्‍शन को टैप करके चैट बोट को एक्‍सेस भी कर सकते हैं

वॉट्सऐप की यह सर्विस गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्‍ली एनसीआर में सभी लाइनों पर मौजूद है

पिछले साल वॉट्सऐप ने गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत डीएमआरसी के सभी रूट्स पर क्‍यूआर टिकटिंग सिस्‍टम को लागू किया था

इस चैटबोट सर्विस से यात्रियों को ट्रेन शेड्यूल, किराया और स्‍टेशन की डिटेल्ड जानकारी मिल जाती है

Next Story