भारत में एक-दो नहीं बल्कि कई फ्लेवर्स में मिलते हैं मोमोज

Desk News

जब से मोमोज का स्वाद भारतीयों की जबान पर चढ़ा है तब से इसके स्वाद में कई बदलाव भी हुए हैं

मोमोज भारत के लोगों को इतने पसंद आये की अब यहां कई तरह के फ्लेवर्स  में मोमोज खाने को मिलते हैं 

चॉकलेट मोमोज़ चॉकलेट से बना यह मीठा और अनोखा मोमोज मेवे, फल या नारियल के साथ पिघली चॉकलेट से बनता है

सोया मोमोज सोया मोमोज बनाने के लिए सोया ग्रेन्यूल्स में प्याज, लहसुन और मसालों को मिलाकर स्टफिंग होती है लाल मिर्च चटनी के साथ खाएं जाते हैं 

शिजुआन मोमोज ये मोमोज मिर्च, लहसुन, अदरक, सोया सॉस और जड़ी-बूटियों से बनी स्वादिष्ट सिचुआन चिली सॉस के साथ खाते हैं 

पालक मोमोज पालक मोमोज प्याज, लहसुन और सभी मसालों को बारीक कटे पालक से भरकर तैयार होते हैं 

तंदूरी मोमोज ये मोमोज दही को तंदूरी मसालों के मिक्स्चर में मैरीनेट करके बनाएं जाते हैं इन्हें तंदूर ओवन में भुनकर तैयार किया जाता है 

पनीर मोमोज उबले हुए मोमोज में कसा हुआ मोत्ज़ारेला पनीर मिलाकर पनीर मोमोज तैयार होता है लोग पनीर मोमोज तीखी लाल चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं 

Next Story