Viral Video: 'राम' नाम की धुन सुन मग्न हुआ बंदर

Ritika Jangid

बंदरों की मौज मस्ती और शरारतों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। इंटरनेट पर बंदर का एक वीडियो और वायरल हो रहा है 

वीडियो में बंदर 'राम' नाम की धुन सुनने के बाद झूमता नजर आता है मानो वह बिल्कुल मग्न हो गया हो और उछल-उछलकर नृत्य करने लगता है

ये वीडियो एक्स पर @BesuraTaansane ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'जय श्री राम'

वीडियो में एक महिला चेयर पर बैठी नजर आ रही है, जो हरे रामा, हरे कृष्णा भजन गा रही होती हैं और उसके सामने एक बंदर बैठा हुआ है

|

जब महिला भजन गा रही होती है तब उसे सुन बंदर झूमने लगता है और बड़े प्यार से महिला को गले लगाता है। वीडियो देखने में किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है

बंदर को झूमता देख लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया'

जबकि एक यूजर ने लिखा कि बंदर कलयुग में केवल नाम आधार हैं और ये नाम की शक्ति है

हिंदू धर्म के मुताबिक, भगवान राम और वानरों में बहुत आत्मीय रिश्ता रहा है। जब श्रीराम वनवास पर थे उसी समय उनका मिलन भगवान शिव के अंश हनुमान से हुआ था

प्रभु राम और वानर हनुमान के बीच का रिश्ता इस दुनिया में भक्त और भगवान के रिश्ते की मिसाल माना जाता है