नाम विकसित देशों में शुमार, फिर भी लाखों बच्चे रह रहे गरीबी में

Ritika Jangid

दुनिया में ऐसे 40 देश हैं, जिन्हें अमीर देशों की सूची में शामिल किया जाता है

लेकिन इन देशों में 60 मिलियन से अधिक बच्चे गरीबी में अपना जीवनयापन करते हैं

यूनिसेफ की रिपोर्ट 2021 के मुताबिक़ फ्रांस और इंग्लैंड जैसे देशों में गरीबी में 8% की गिरावट आई थीं

इसके बावजूद 69 मिलियन बच्चे अभी भी गरीबी में रह रहें हैं 

हर 5 में से 1 से ज़्यादा बच्चा ग़रीबी में रहने वाला है, जिनमें ज्यादातर बिना पोष्टिक आहार, स्कूल, कपड़े या घर के बड़ा हो रहा हैं 

यूनिसेफ इनोसेंटी के बो विक्टर नाइलंड ने कहा, इस तरह रहने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा

बता दें, गरीबी में रहने वाले बच्चों की संख्या, ब्रिटेन में 19.6%, फ़्रांस में 10.4% और अमेरिका में 6.7% बढ़ी हैं