Khushi Srivastava
सबसे पहले अपने घर में नीम करोली बाबा की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें
तस्वीर के सामने बैठकर सच्चे मन से बाबा का ध्यान करें
बाबा के सामने अपनी इच्छा को सच्चे मन से बताएं
नीम करोली बाबा के मंत्रों और चालीसा का नियमित पाठ करें
बाबा की मूर्ति या तस्वीर को धूप-दीप दिखाएं और फूल चढ़ाएं
माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी अर्जी बाबा तक पहुंचती हैं
इस मंत्र का उच्चारण करें "मैं हूँ बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन। करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन"
मान्यता है कि जिन पर नीम करोली बाबा का आशीर्वाद मिलता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
उत्तराखंड के नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करोली का आश्रम है, जहां लोग अपनी अर्ज़ियां लेकर आते हैं