भारत का ही नहीं बांग्लादेश का भी है अपना ताजमहल

Desk News

दुनियाभर  में 7 अजूबे हैं जिन्हें लोग देखते ही रह जाते हैं सातवां अजूबा भारत में है

वह सातवां अजूबा आगरा में स्थित ताजमहल है

सफेद संगरमरमर से बनी यह इमारत लोगों के  बीच खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है

ऐसा माना जाता है कि इस इमारत का निर्माण शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था

ज्यादातर लोग यहां रात में आते हैं क्योंकि चांदनी रात में इसका अद्भुत नजारा देखने लायक होता है 

लेकिन हम आपको बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी एक ताजमहल स्थित है आइए जानें इसके बारे में 

बता दें कि यह ताजमहल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित है और इसे बनाने में लगभग 5 सालों का समय लगा था 

बांग्लादेश की इस इमारत को गरीबों का ताजमहल भी कहा जाता है

इस ताजमहल को बांग्लादेश के एक फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने बनवाया था

Next Story