अब मिलेगा Greasy Hair से छुटकारा

Viral Desk

कई बार बाल धोने के कुछ घंटो में ही स्कैल्प ऑयली हो जाता है जो देखने में गंदा लगता है इसी वजह से बालों में खुजली होने लगती है जो बालों के सफेद होने और झड़ने का कारण बनते हैं

अगर बाल रोज ग्रीसी दिखते हैं तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें, इसे लगाने के लिए पहले इसे बालों में स्प्रे करें फिर कॉम्ब की मदद से बा लें 

ऐसे में ब्लो ड्राई भी काफी अच्छा ऑप्शन है , ऐसा करने से बालों वॉल्यूम भी दिखेगा 

ब्लोटिंग पेपर भी यूज़ कर सकते हैं इससे बालों में मौजूद तेल को हटाया जा सकता हैं ब्लोटिंग पेपर से हेयर क्लीनिंग इम्पोर्टेन्ट है 

अपने बालों के हिसाब से हेयर सीरम इस्तेमाल करें कोई भी ऐसे सीरम को लेने से बचें जिसे लगाने पर बालों में तेल महसूस हो 

बालों की जड़ो से लेकर लेंथ तक टोनर को  कॉटन की मदद ले लगाए , जिससे बालों में मौजूदा तेल निकल जाएगा 

LinkedIn :अपनी प्रोफाइल को करें इस तरफ से अपग्रेड

Next Story