Radhashtami पर राधा रानी को लगाएं इन चीजों का भोग

Simran Sachdeva

हर साल जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है

वहीं, इस साल राधाष्टमी का पर्व 11 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा

इस दिन राधा रानी को कुछ खास चीजों का भोग लगया जाता है

माना जाता है कि किशोरी जी को रबड़ी बेहद प्रिय है 

इसलिए इस दिन राधा रानी को रबड़ी का भोग लगाया जा सकता है 

इसके अलावा, मिठाई के तौर पर में मालपुए का भी भोग लगाया जा सकता है

राधा रानी को पान के बीड़े का भोग जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि श्रीकृष्ण को पान का बीड़ा बहुत प्रिय है

किशोरी जी को पंचामृत का भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है

Ganesh Chaturthi 2024: इस मौके पर घर पर बनाएं ये चीजें 

Next Story