Olympics 2024: ओलंपिक में 5 रिंग्स का क्या है मतलब?
Ritika Jangid
पेरिस में ओलंपिक खेल शुरू हो गए हैं। 1896 से चले आ रहे ओलंपिक्स खेलों का बहुत बड़ा पर्व होता है। पेरिस में हो रहे ओलंपिक में 200 से ज्यादा देशों के खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं
4 सालों में होने वाले ओलंपिक हर बार अलग-अलग जगह पर होते हैं लेकिन कभी भी इसमें बना 5 रिंग्स वाली सिंबल नहीं बदलता है
अगर आप इन 5 छल्लों का मतलब नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए
बता दें कि 1913 में ओलंपिक गेम्स के फाउंडर पियरे डे कोबेर्टिन ने सिंबल में 5 रिंग्स का सुझाव दिया था
इन 5 छल्लों को 5 महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया को संबोधित करने के लिए बनाया गया था
इन 5 रिंग्स का मतलब 5 महाद्वीपों का मिलन और दुनिया भर के एथलीटों में एक फ्रेंडली कॉन्पिटिशन और खेल भावना को बढ़ावा देना है
सिंबल में नीला, पीला, काला, हरा और लाल रंग इसलिए चुना गया है क्योंकि इसमें से एक न एक रंग तो हर भाग लेने वाले देश के ध्वज में होता है
सिंबल में मौजूद हर रिंग समान आकार की है जो महाद्वीपों और अलग-अलग देशों के बीच में समानता को दिखाती है
बता दें कि रिंग का एक दूसरे को ओवर लैप करना दुनिया को एकता और एक दूसरे से जुड़े रहने का संदेस देता है