दोस्तों के साथ बनाएं अरुणाचल प्रदेश की Trip का Plan
Desk News
यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश की वादियों में जा सकते हैं
अरुणाचल प्रदेश अपनी अनोखी संस्कृति खानपान सांस्कृतिक विरासत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है
अरुणाचल प्रदेश भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है संस्कृति से लेकर खानपान और मौसम हर एक चीज़ में ये प्रदेश अलग है
इस प्रदेश को पूरब का सूर्योदय भी कहते हैं गर्मियां यहां घूमने का बेस्ट सीज़न होती हैं अरुणाचल प्रदेश जानें के लिए इन जगहों की सैर करना बिल्कुल न भूलें
रोइंग
रोइंग में साफ-सुथरी नदियां, बर्फ से ढके पहाड़, झील व झरने इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं यह अरुणाचल में दिबांग घाटी में है एडवेंचर के लिए यह बेहतरीन जगह है
चांगलांग
यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है ये जगह अरुणाचल की खास संस्कृति को समेटे हुए है चांगलांग समुद्र तल से 200 से 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
मेचुका वैली
मेचुका वैली एक शानदार हिल स्टेशन है जो शि-योमी जिले में बसी है मेचुका वैली समुद्रतल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है
जीरो वैली
अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबानसिरी जिले में समुद्रतल से लगभग 5500 फुट की ऊंचाई पर स्थित जीरो वैली बेहद खूबसूरत सी जगह है