चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों को इन फूलों से करें प्रसन्न
Desk News
मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है हिंदू धर्म में इस त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है
नौ दिनों तक प्रतिदिन माता के हर एक रूप की पूजा की जाती है और भक्त व्रत आदि रख मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
इस दौरान सही विधि के साथ पूजा करने से और माता को उनकी पसंदीदा चीजों और फूलों को चढ़ाने से आप पर मां दुर्गा की कृपा हो सकती है
फूलों को पूजा में उपयोग करने से धार्मिक आध्यात्मिक साधना बढ़ती है फूलों से शांति मिलती है और इनके उपयोग से पूरे परिवार का धार्मिक उत्थान होता है
आगे की स्लाइड्स में आप जानेंगे की मां दुर्गा के इन नौ दिनों में हर दिन किस फूल को मां जगदम्बा को अर्पित करना चाहिए और उससे आपको क्या लाभ मिलेगा
पहला दिन
पहले नवरात्रे में मां शैलपुत्री को श्वेत कनेर का फूल अर्पित करें यह फूल पवित्रता और सदाचार दर्शाता है श्वेत कनेर मां शैलपुत्री का पसंदीदा फूल है
दूसरा दिन
यह दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है इस दिन कमल का फूल माता को अर्पित करें कमल का फूल पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है इस दिन बरगद की पूजा भी करें
तीसरा दिन
इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है मां को शंखपुष्पी के फूल प्रिय हैं इस दिन मां को शंखपुष्पी के फूल अर्पित करने चाहिए शंखपुष्पी सुख-समृद्धि का प्रतीक है
चौथा दिन
यह दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है इस दिन माता को गेंदें के फूल अर्पित करने चाहिए गेंदें का फूल अच्छे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है
पांचवा दिन
इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है मां स्कंदमाता का भी पसंदीदा फूल गेंदा है इस दिन माता को पीला गेंदा अर्पित करें इससे घर में सुख-समृद्धि आयेगी और संतान सुख प्राप्त होगा
छठा दिन
छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है माता को लाल रंग का गुलाब प्रिय है लाल गुलाब प्यार और आराधना का प्रतीक है इसे माता को अर्पित कर प्रेम विवाह का आशीर्वाद मांगा जाता है
सातवां दिन
यह दिन मां कालरात्रि को समर्पित है माता को रात रानी का फूल बहुत प्रिय होता है इस दिन उनकी पूजा इस फूल से या गेंदे से करनी चाहिए दोनों फूल शक्ति साहस का प्रतीक हैं
आठवां दिन
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है माता महागौरी को मोगरा का फूल अर्पित करें इससे देवी प्रसन्न होंगी मोगरा सुंदरता और आकर्षण का प्रतीक है
नौवां दिन
नवरात्रि की नवमीं तिथि पर मां सिद्धिदात्रि की पूजा होती है माता को चंपा और गुड़हल के फूल बहुत प्रिय हैं इस दिन उन्हें यही दोनों फूल अर्पित करने चाहिए चंपा/गुड़हल सफलता का प्रतीक हैं