PM Modi US Visit: पीएम मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा क्यों है खास?
Ritika Jangid
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को अमेरिका दौरे के लिए देश से रवाना हो गए हैं। वह स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) अमेरिका पहुंचेंगे
पीएम मोदी 21 सितंबर से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौर पर रहेंगे। इस दौरान वह क्वाड सम्मेलन में शामिल होंगे
पीएम मोदी 21 सितंबर को पहले दिन डेलावेयर के विलमिंगटन पहुंचेंगे, जहां पहले दिन क्वाड सम्मेलन आयोजित होगा
बता दें कि क्वाड समिट की मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। इस समिट में चार देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के बीच एक रणनीतिक सुरक्षा संवाद होता है
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन में चारों देश के नेता पिछले साल की ग्रोथ पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा इस समिट में आने वाले सालों के लिए एजेंडा तय किया जाएगा
इस सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें रूस यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध भी बातचीत का हिस्सा होने वाला है
इतना ही नहीं, इस सम्मेलन में जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय चर्चा करेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिका के बिजनेसमैन के साथ भी चर्चा करेंगे और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे
पीएम मोदी अपने दौरे के तीसरे दिन (23 सितंबर 2024) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को भी संबोधित करेंगे