बरसात आते ही दिखने लगते हैं ये जहरीले सांप

Ritika Jangid

मानसून सिर्फ अपने साथ बारिश ही नहीं लाता कई बीमारियों को भी लाता है। इसके अलावा इस मौसम में कई खतरनाक सांप भी बाहर निकल आते हैं

दरअसल, बारिश की वजह से बिलों में पानी भर जाता है, जिस कारण सांप सूखे की तलाश में बिलों से बाहर भागने लगते हैं

कुछ सांप जहरीले होते हैं तथा कुछ जहरीले नहीं होते हैं लेकिन बारिश में बाहर निकलने वाले आमतौर सांप जहरीले और खतरनाक होते हैं

स्पेक्टिकल कोबरा ये बहुत ही खतरनाक और जहरीला सांप  होता है, इस सांप के काटने के कुछ देर बाद ही शिकार की मौत हो जाती है

रसेल वाइपर ये बेहद ही खतरनाक और जहरीले सांप हैं, अगर इनके काटने के 40 मिनट बाद तक इलाज न कराया जाए तो शिकार की मौत हो जाती है

करैत सांप इन सांपों की गिनती देश के चार सबसे खतरनाक सांपों में की जाती है, इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है

कोबरा ये सांप भी बहुत जहरीला माना जाता है, इसके काटने के 15 मिनट के अंदर इंसान की जान जा सकती है

रैट स्नेक रैट स्नेक के काटने से इंसान को घबराहट जरूर होती है पर इनसे मौत का खतरा नहीं होता है

Next Story