60 प्रतिशत आबादी यहां पर 60 प्रतिशत आबादी Budhhism को फॉलो करती है. मगर श्री राम की तरफ भी लोगों का काफी झुकाव है.
रामायण और उनके पात्र यहां पर रामायण और उनके पात्रों को अलग नाम से संबोधित किया जाता है.
रामायण का लाओस वर्जन लाओस देश के नागरिक श्री राम के जीवन से भलीभांति परिचित हैं. वहीं रामायण का लाओस वर्जन यहां पर काफी फेमस है
रामलीला यहां पर साल के पवित्र समय में रामायण कथा कही जाती है. साथ ही रामलीला का भी आयोजन होता है.
हिंदु धर्म से पुराना नाता लाओस जैसे अन्य और देश भी हैं, जिनका भारतीय संस्कृति और हिंदु धर्म से पुराना नाता है.
बौद्ध धर्म बौद्ध धर्म की बहुलता लाओस में काफी ज्यादा है. वहीं बौद्ध धर्म की शुरूआत का गढ़ भी भारत में ही है. इसीलिए लाओस के लोगों का काफी ज्यादा झुकाव भारत की तरफ है.