घर में मिटटी का घड़ा रखने से दूर होंगी परेशानियां

Aastha Paswan

आमतौर पर गर्मियों में मिटटी का घड़ा पानी को ठंडा रखने के लिए खरीदा जाता है लेकन इसके अलावा मिटटी का मटका रखने से धन संबंधित लाभ होते हैं आइए जानते है क्या है वह

जरूरी नहीं की मिटटी का घड़ा बड़ा ही होने चाहिए एक छोटे मटके में भी पानी भर के रख सकते है लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे की पानी का मटका हमेशा भरा होना चाहिए 

वास्तु की माने तो घर में सुराही में पानी भरकर रखने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती हैं  

उतर दिशा को धन के देवता कुबेर का स्थान माना गया है इस दिशा में जल रखने से धन में वृद्धि होती हैं  

अगर धन से संबंधित  समस्या को दूर करना चाहते है तो मिटटी के घड़े के पास दिया जला सकते हैं

आज ही सुनिए ये 5 Motivational Podcast 

Next Story