Rakshabandhan 2024: अपने भाई के लिए घर पर बनाएं सुंदर राखी

Simran Sachdeva

रक्षाबंधन भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है

|

Source : Google images

राखी का त्यौहार 19 अगस्त को आने वाला है, जिसके लिए अब बाजार भी सजने शुरू हो गए है  

वैसे तो आपको बाजारों में तरह-तरह की डिजाइनर राखी मिल जाएगी 

लेकिन भाई की कलाई पर अपने हाथों से बनाई राखी आपके स्नेह को दर्शाएगा 

ऐसे में राखी को बनाने के लिए सबसे पहले रेशम की डोरी को चोटी की तरह गूथ लीजिए

इसके बाद इसके दोनों सिरों को बंद करें, फिर जरी का धागा चोटी की बीच में से निकालते हुए लपेटें

इसे सजाने के लिए आप बीच-बीच में मोती या फिर चाहे तो अपने भाई के नाम के अक्षर वाले बीट्स को पिरो सकते हैं

इस तरह से आपकी पर्ल या बीट्स वाली कस्टमाइज्ड राखी तैयार हो जाएगी

सस्ते में करना चाहते है शॉपिंग, तो ये हैं दिल्ली के टॉप मार्केट

Next Story