Ratan Tata ने इस University से पूरी की थी अपनी पढ़ाई

Khushi Srivastava

रतन टाटा की स्कूली शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल, जॉन कॉनन स्कूल और शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में हुई 

उन्होंने 17 साल की उम्र में अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से बीएससी आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की

वर्तमान में, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर ग्रेजुएशन की फीस लगभग 74 लाख रुपये है 

इसके बाद, उन्होंने लॉस एंजेलिस में जोन्स एंड एमोंस नाम की फर्म में करीब दो साल काम किया 

1962 में, अपनी दादी नवाजबाई टाटा की बीमारी के कारण, वे भारत लौट आए और अपनी नौकरी और घर छोड़ दिए 

भारत आकर, रतन टाटा ने टाटा स्टील जमशेदपुर में नौकरी शुरू की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 

उन्होंने 2008 में अपने स्कूल कॉर्नेल यूनिवर्सिटी को 50 मिलियन डॉलर का दान दिया

इस दान से कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के लिए टाटा स्कॉलरशिप शुरू की गई, और उनके योगदान को याद किया गया

क्या सच में बिल्ली के रास्ता काटने से हो जाता है अपशकुन?

Next Story