RBI ने चार NBFC का कैंसिल किया रजिस्ट्रेशन

Aastha Paswan

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऐसे बैंकों और एनबीएफसी पर सख्ती जारी है, जो नियमों को नहीं मान रहे हैं.

बीते दिनों केंद्रीय बैंक ने देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC Bank समेत Axis Bank पर करोड़ों का जुर्माना लगाया था.

वहीं अब रिजर्व बैंक ने तगड़ा एक्शन लेते हुए चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) पर कार्रवाई की है.

RBI ने चारों एनबीएफसी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिए हैं और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.

बैंक की ओर से इसमें कहा गया है कि आरबीआई एक्ट, 1934 की धारा 45- आईए (6) के तहत इनके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसिंल किए गए हैं.

यही नहीं सेंट्रल बैंक की सख्ती के चलते 13 एनबीएफसी को अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सरेंडर करने पड़े हैं.

RBI ने जिन चार एनबीएफसी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उनमें राजस्थान स्थित भरतपुर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड केएस फिनलीज लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी कैंसिल किया गया

तमिलनाडु में रजिस्टर्ड बिल्ड कॉन फाइनेंस लिमिटेड और रजिस्टर्ड ऑपरेटिंग लीज एंड हायर परचेज कंपनी लिमिटेड पर भी कार्रवाई हुई है.

Next Story