रूसी कपल ने हरिद्वार में वैदिक रीति-रिवाज से रचाई शादी
Desk Team
रूस से आए तीन जोड़ों ने बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया और एक दूसरे को जन्म जन्मांतर के लिए अपना जीवन साथी चुना। उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लिए। इसके बाद संतों के आशीर्वाद प्राप्त किया।
Our gym days are over for now. So what are the best apps to get a good sweat in at home?
दो जोड़े पहले से शादीशुदा हैं लेकिन सनातन धर्म में आस्था के चलते उन्होंने फिर से वैदिक रीति से विवाह किया है. वहीं, एक जोड़ा अविवाहित था जिसने अब शादी रचाई है. वो भी वैदिक परंपरा के अनुसार.
The best app if cost is no concern
FitFrame
विवाह से पूर्व जोड़ों के रशियन मित्रों ने बारात निकाली. जिसमें रूस से आए इनके साथियों ने जमकर डांस किया. विवाह बंधन में बंधे जोड़े भी इस डांस में शरीक हुए. इससे पूर्व तीनो जोड़ों ने मंदिर में माथा टेककर भगवान का और बाद में स्वामी परमानंद का आशीर्वाद लिया.
For someone who’s just getting into a daily workout, FitFrame is a solid-and-free choice.
विवाह में विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मयंक चौहान, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक विकास प्रधान समेत बड़ी संख्या में संत शामिल हुए।
Best app which comes with lighweight gear
Jetfit
बता दें कि 40 रूसी नागरिकों का एक दल इन दिनों भारत भ्रमण पर है। यह दल वेद वेदांत समागम में प्रतिभाग करने के लिए आश्रम आया हुआ है। इसी दल के तीन जोड़ों ने वैदिक परंपरा के मुताबिक शादी रचाई है। फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं, दूल्हों ने भी परंपरागत ड्रेस पहन रखी है।