सफल कार्यक्रम : CBSE का 'SAFAL' कार्यक्रम क्या है, जानें

Abhishek Kumar

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के शैक्षणिक बाैद्धिक स्तर का मूल्यांकन करने  'SAFAL'(स्ट्रक्चर्ड एसेसमेंट फाॅर अनालाइजिंग लर्निंग) कार्यक्रम लाॅन्च किया है

स्कूलाें में शैक्षणिक गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए नए शिक्षा सत्र से इस कार्यक्रम काे जाेड़ा गया है

सफल कार्यक्रम से तीसरी, पांचवीं और आठवीं के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन किया जाएगा

इसमें शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ ही खेल, रचनात्मकता, कलात्मकता, कला और संस्कृति से जुड़ाव सहित वैज्ञानिक विचार क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा

इस मूल्यांकन के आधार पर छात्र काे प्राेत्साहन के लिए जरूरी गतिविधियाें से जाेड़ा जा सकेगा

सीबीएसई स्कूल तीसरी, पांचवीं और आठवीं के स्टूडेंट्स के दाे और तीन साल के रिपाेर्ट कार्ड के साथ सीबीएसई काे सफल कार्यक्रम से स्टूडेंट्स का मूल्याकंन करने के लिए अप्लाई करेंगे